नमस्कार दोस्तों, अगर आप टेक्नोलॉजी कंपनी का आईपीओ में निवेश करना चाहते है और आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो यह आईपीओ आपको लाभदायक हो सकता है अभी हाल ही में कई कंपनियों ने आईपीओ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ऐसे में केफीन टेक्नोलॉजीज ने भी अपने आईपीओ लॉन्च की घोषणा कर दी गयी है|

Read Post : द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ लॉन्च, दे सकता है तगड़ा रिटर्न
केफीन टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ को 19 दिसंबर से इस आईपीओ में हिस्सा ले सकते है कंपनी ने कहा है कि अगर आप इस आईपीओ में निवेश कर रहे है तो आपको तीन दिन क निर्गम 21 दिसंबर को बंद होगा, आप तीन के अन्दर ही इसमें हिस्सा ले सकते है|
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
केफीन टेक्नोलॉजीज कंपनी ने कहा है कि कंपनी 1500 करोड़ रूपये का आईपीओ लाने जा रही है उसने इस आईपीओ में भाग लेने के लिए मूल्य दायरा 347-366 रूपये प्रति शेयर रखा गया है| और इसका आईपीओ 19 दिसंबर से चालू हो जायेगा|
इस आईपीओ किसको कितना हिस्सा:
केफीन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) ने अपने आईपीओ में किसको कितना हिस्सा दिया जा रहा है यह बताया गया है, KFin Technologies के संस्थागत खरीददारों के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया है और 15% उच्च नेटवर्क व्यक्तियों के लिए और वहीं 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है|
Read Post : द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ लॉन्च, दे सकता है तगड़ा रिटर्न
कब तक लगेगा पैसा :
KFin Technologies कंपनी ने कहा है कि निवेशक 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक इस आईपीओ में हिस्सा ले सकते है और एंकर निवेशक 16 दिसंबर से बोली लगा सकते है, KFin Technologies द्वारा 1500 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जा रहे है|
KFin Technologies कंपनी की ग्रोथ :
KFin Technologies कंपनी को F22 में 148.5 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है और कंपनी को पिछले वर्ष बहुत ज्यादा यानि करीब 65 करोड़ क नुकसान भी सहन करना पड़ा था| इस वित्तीय वर्ष में KFin Technologies कम्पनी को पिछले वर्ष की तुलना में 639.5 करोड़ रूपये यानि 33 प्रतिशत का राजस्व पहुच गया है|
Read Post : द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ लॉन्च, दे सकता है तगड़ा रिटर्न